रेलवे को लग रही करोड़ों की चपत अवैध वेंडर्स कर रहे अवैध कारोबार

नरसिंहपुर-(फिरोज खान ) जिले भर के रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियों में अवैध वेंडर्स बेखौफ हैं। जिससे रेलवे को करोड़ों रुपए के राजस्व की चपत लग रही हैं। जानकारी के मुताबिक स्टेशनों पर स्थित कैंटीन में लगभग 25 से 30 वैध वेंडर ही हैं, जबकि जबलपुर से इटारसी और इटारसी से जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में 3 सैकड़ा से अधिक अवैध वेंडर्स सक्रिय हैं, जिसके चलते रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।
स्टेशनों की कैंटीन बंद
जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर स्टेशन पर 2, करेली में 3, श्रीधाम में 3, गाडरवारा में 2, पिपरिया में 4 कैंटीन ही चालू है, जहां कैंटीन संचालक जैसे-तैसे अपना वजूद बनाए रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं। वही करकबेल, सोहागपुर व अन्य स्टेशनों पर कैंटीन बंद है। जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा हैं और अवैध वेंडर्स अवैध कारोबार कर रहे हैं।
बढ़ रहे अपराध
रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में अवैध वेंडर्स के साथ ही अराजकतत्वों की गतिविधि बढ़ने से अपराध बढ़ रहे हैं। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। हालांकि आरपीएफ थाना प्रभारी पिपरिया बब्बन लाल यादव द्वारा पिछले 2 माह में 4 पांच सौ लोगों की धरपकड़ कर कार्यवाही की बात कही गई है। फिर भी यात्रियों को गुणवत्ताविहीन व महंगा सामान अवैध वेंडर्स से खरीदना पड़ रहा है।