आरटीओ शर्मा रिटर्न

नरसिंहपुर। बहुत लंबे समय से यहां पदस्थ रहे आरटीओ डॉ जितेन्द्र शर्मा को जिला परिवहन विभाग की कमान पुनः मिल गई है। पहले अनेक वर्षों से उन्हें शासन रखे हुए था। अब हाईकोर्ट के आदेश पर उनकी बहाली हुई है। गौरतलब हैं कि आरटीओ डॉ शर्मा नरसिंहपुर और भोपाल के प्रभारी अधिकारी थे। पिछले दिनों भोपाल में हुए 1 बस हादसे के चलते आरटीओ शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। इससे जहां उनका भोपाल का कार्यभार गया वहीं नरसिंहपुर का पदभार भी नहीं रहा था। शासन द्वारा किए गए निलंबन के खिलाफ वे हाईकोर्ट गए थे, जहां से उन्हें तात्कालिक राहत प्रदान करते हुए निलंबन पर स्टे मिल गया है। गणनायक News